बाबा साहिब अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इन्दौर के पास महु नामक जगह पर हुआ था | इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था जो ब्रिटिश सेना मे थे |और इनकी माता का नाम रमाबाई था |इनके बचपन का नाम भीमराम सकपाल था |इन्होने प्यार 1900 प्रारंभिक से हाई स्कूल की डिग्री प्रताप सिंह हाई स्कूल से प्राप्त करी और 1916 तक इन्होंने landan से बैरिस्टर का course किया फ़िर इन्होने लन्दन से ही लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक मे एड्मीशन लिया लेकिन पैसे ना होने के कारण पड़ायी बीच में छोड के भारत वापिस आना पडाइन्होने भारत आकर बडौदा की सेना के सचिव के रुप में काम किया |
लेकिन वहां पर भेदभाव के कारण नोकरी छोड दी
सामाजिक संगठन – बहिष्क्रत हितकारिणी सभा एव डिप्रेड क्लासेस एजुकेशन सोसाईटी और पीपुल्स एजुकेशन सोसाईटी
राजनैतिक पार्टी – स्वतंत्र लेबर पार्टी
शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन भारतीय रिपब्लिक पार्टी
प्रमुख पुस्तक :रिलेशन ऑफ कास्ट
शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन भारतीय रिपब्लिक पार्टीऔर अपने पारसी मित्र के सहयोग से इंग्लैण्ड गए और 1920 M. SC पास कर ली
*बौम्बे विधान परिषद् सदस्य 1926-36
* राजनैतिक उपलब्धीया व पद
श्रम मंत्रि, और वायसराय, कार्य परिषद – 1942-1946
भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष 29 अगस्त 1947-24 जनवरी 1950
भारत के प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री 15अगस्त 1947-सितम्बर 1951
राज्य सभा, सदस्य, (बौम्बे) -3अप्रैल 1952-6दिसम्बर 1956
भारत रत्न – 1990
समाधिस्थल – चैत्याभूमि मुम्बई (महाराष्ट्र)
One thought on “डा0.बी आर अम्बेडकर”