इनका पुरा नाम छत्रपति शिवाजी राजे भोसले था |ये भारत के महान और रणनीतीकार थे |जिन्होंने 1674 ई0 में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की स्थापना की .इसके लिये उनको मुगल बादशाह औरंगजेब से संघर्ष करना पड़ा |सन 1674 में रायगड्ड मे राज्य अभिशेक हुआ और वह – छत्रपति बने.
* इन्होने नयी गौरल्ला युद्घ नीती का अनुसरण किया
* बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रीय भावना को विकसित करने के लिये शिवाजी राजे जन्मोउत्सव की शुरुआत करी
*शिवा जी की – शम्भा जी, राजाराम, राणुबाई संतान थी.
* प्रमुख घट्नाये –
* सन 1642 शिवाजी और सोयराबाई का विवाह हुआ
* सन 1646 में पुणे के पास तोरण के किले को जीत लिया.
* सन 1659 मे शिवाजी ने किया अफ़जल खान का वध किया.
* सन 1659 में शिवा जी ने बीजापुर पे अधिकार कर लिया .
* सन 1665. में पुरंदर की सन्धि औरंगजेब और शिवाजी के बीच हुयी
* सन 1680में शिवा जी का निधन हो गया.